scorecardresearch

CBSE का बड़ा फैसला! 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में डिवीजन और डिस्टिंक्शन नहीं दिया जाएगा

CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए अपनी बरसों पुरानी परंपरा को खत्म करने का फैसला किया है. CBSE की तरफ से जारी नोटिस के मुताबिक, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में डिवीजन और डिस्टिंक्शन नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही 2024 में परीक्षा देने वाले छात्रों की मार्कशीट में अंकों का प्रतिशत भी नहीं दिया जाएगा. नोटिस में कहा गया है कि अगर किसी छात्र ने पांच से अधिक विषय लिए हैं, तो एडमिशन के लिए केवल सर्वोत्तम पांच विषयों के अंकों को ही आधार बनाया जाएगा. बोर्ड ने कहा है कि उसकी तरफ से अंकों के प्रतिशत की गणना, घोषणा या सूचना नहीं दी जाती है.

CBSE i.e. Central Board of Secondary Education has decided to end its age-old tradition for the students appearing in the board exams. According to the notice issued by CBSE, division and distinction will not be given in the results of 10th and 12th board exams.