scorecardresearch

CBSE Open Book Exam: अब किताब खोलकर 9 से 12 तक के छात्र, CBSE कराने जा रहा ओपन बुक एग्जाम

CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन परीक्षा में OBE यानी ओपन बुक एग्जाम सिस्टम लागू करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, CBSE इसी साल कक्षा 9 से 12 तक ओपन बुक एग्जाम सिस्टम लाने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि ओपन बुक एग्जाम सिस्टम अलग-अलग क्लास में कुछ विषयों के लिए ही लागू होगा. रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा 9 और 10 में गणित, अंग्रेजी और विज्ञान को ओपन बुक एग्जाम में शामिल किया गया है, जबकि कक्षा 11 और 12 में अंग्रेजी, गणित और जीव विज्ञान विषय रहेंगे.

CBSE is preparing to introduce open book exam system from class 9 to 12 this year. But in open book exam system, students can sit in the class with books, study material or notes related to the subject of the exam.