scorecardresearch

CBSE Circular: सीबीएसई की नई पहल, अब छठी से बच्चों को पढ़ाया जाएगा AI

बात बच्चों के भविष्य की हो रही है, तो चर्चा सीबीएसई के उस फैसले की भी जरूरी है, जिसके तहत छठी से आठवीं क्लास के बच्चों को भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और कोडिंग की पढ़ाई कराई जाएगी. सीबीएसई इस शैक्षणिक सत्र से ये पाठ्यक्रम लागू करने जा रही है. नई शिक्षा नीति के तहत अभी तक नवीं से बारहवीं तक के बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई कराई जा रही थी. इसके साथ ही सीबीएसई ने 6ठी से 12वीं क्लास के बच्चों के लिए 33 सब्जेक्ट्स की लिस्ट बनाई है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग के अलावा डेटा साइंस, फाइनेंशियल लिटरेसी, कश्मीरी एंब्रॉयडरी, एप्लीकेशन ऑफ सैटेलाइट्स और कोविड-19 जैसे विषय शामिल हैं.

If we are talking about the future of children, then it is also necessary to discuss the decision of CBSE, under which artificial intelligence and coding will be taught to the children of classes VI to VIII. CBSE is going to implement this syllabus from this academic session. Under the new education policy, till now children from ninth to twelfth were being taught artificial intelligence. Along with this, CBSE has made a list of 33 subjects for the children of class 6th to 12th, which includes subjects like Artificial Intelligence, Coding, Data Science, Financial Literacy, Kashmiri Embroidery, Application of Satellites and Kovid-19.