बिहार के गया में डिहुरी मध्य विद्यालय देखने में बिल्कुल आम स्कूलों जैसा है. आम स्कूलों की तरह बच्चें यहां पढ़ने आते हैं.क्लासेस लगती हैं. खेलकूद और मनोरंजन के लिए आधी छुट्टी भी होती. बच्चों के लिए झूलों का इंतजाम है.मतलब सबकुछ वैसा ही जैसा कि आम स्कूलों में होता है. लेकिन ये स्कूल खास है. खास इसलिए है क्योंकि इस स्कूल में एक चिल्ड्रेन बैंक चलता है और इस बैंक को स्कूल के बच्चे ही चलाते हैं. मैनेजर भी छात्र और कैशियर भी छात्र. इस बैंक में बच्चे ही पैसा जमा कराते हैं. 2-4 रुपए जो उनके पास होते हैं वो बैंक में डिपॉजिट करा देते है. पेन, पेंसिल और किताब की जरुरत पड़ने पर ये बैंक बच्चों को पैसा मुहैया कराता है. देखें ये रिपोर्ट.
Dihuri Middle School is special in Gaya, Bihar. This is special because a children's bank is run in this school and this bank is run only by the children of the school. The manager is a student and cashier also a student. Only children deposit money in this bank. The 2-4 rupees that they have, they deposit in the bank. This bank provides money to children when they need a pen, pencil, and book. Watch the video to know more.