scorecardresearch

DU Orphan Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी की बड़ी पहल, अनाथ बच्चों के फीस से लेकर हॉस्टल तक का खर्च किया माफ

देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी दिल्ली विश्वविद्यालय ने ऐसे छात्रों के दाखिले के लिए खास व्यवस्था की है, जिनके माता-पिता नहीं हैं. इस वर्ष से ऐसे छात्रों की मुफ्त पढ़ाई लिखाई के लिए हर विभाग और कोर्स में सीटें रिजर्व की गई हैं. इस कोटे के तहत हर कोर्स में एक मेल और एक फीमेल कैंडिडेट के लिए सीट रिजर्व रखी गयी है. DU में दाखिले के लिए CUET एग्जाम देना तो अनिवार्य है, लेकिन जिन छात्र-छात्राओं के सिर से माता-पिता का साया उठ चुका है, उनका इस कोटे के जरिए दाखिला तय माना जा सकता है.

Delhi University has taken a special initiative. Orphan Quota has been started especially to give them admission from this session. This year, 101 students have got admission in various courses of DU under Orphan Quota.