'मूकदर्शिता में ही बुद्धिमानी है' इस विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में दिल्ली के वसंत वैली स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया और ये प्रतियोगिता जीत ली. प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के वसंत वैली स्कूल में किया गया था. इस डिबेट कॉम्पिटिशन में देशभर के 26 स्कूलों ने हिस्सा लिया.
Delhi's Vasant Valley School performed brilliantly in the debate competition organized on the topic 'Wisdom lies in silence' and won the competition. The competition was organized at Vasant Valley School, Delhi. 26 schools from across the country participated in this debate competition.