scorecardresearch

Success Story: शादी के करीब 9 साल बाद डॉ शिल्पा ने पास किया सिविल सर्विस का एग्जाम, परिवार को दिया कामयाबी का श्रेय

महिलाओं के लिए घर की चौखट से निकलकर पढ़ाई लिखाई और नौकरी करना कभी आसान नहीं रहता. ख़ासकर शादी के बाद, लेकिन पंजाब के फाज़िल्का में डॉक्टर शिल्पा ऐसी महिलाओं के लिए नजीर बन गई हैं. उन्होंने सिविल जज बनकर अपने परिवार और इलाक़े का नाम रोशन किया है. बताया जा रहा है कि शुरु से पढ़ाई में होशियार रहीं, डॉक्टर शिल्पा हर परीक्षा में अव्वल रहीं. अब वो जज बनकर महिलाओं के लिए एक मिसाल बन गई हैं कि कैसे हम अपने सपनों और समाज के शिल्पकार बन सकते हैं.

Dr. Shilpa, resident of Fazilka, Punjab, has become a judge. For this he passed the PCS Judicial examination. The special thing is that he achieved this milestone after about 9 years of marriage.