कुछ राज्यों को छोड़ दें तो ज्यादातर राज्यों में सूरज की तपिश बहुत ज्यादा है. लोग अपने घरों से बाहर कम ही निकल रहे हैं. ऐसे में 40 डिग्री तापमान झेल रहे यूपी के कन्नौज में एक स्कूल में बच्चे पढ़ने नहीं जा रहे. इसलिए स्कूल के प्रिसिंपल ने बच्चों की अटेंडेंस तय करने के लिये एक अजब आइडिया लगाया. जिसका नतीजा रंग भी लाया. तो चलिये आपको दिखाते हैं स्कूल के प्रिंसिपल की ये खास तरकीब.
Except for a few states, the heat of the sun is very high in most of the states. People are coming out of their homes less. In such a situation, children are not going to study in a school in Kannauj, UP, which is facing 40 degree temperature.