IIT-JEE की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान FIITJEE के कई सेंटर्स अचानक बंद होने से हज़ारों छात्रों का भविष्य अधर में है. अभिभावकों द्वारा मोटी फीस चुकाने के बावजूद सेंटर बंद होने और पैसों की कथित हेराफेरी के आरोपों के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने FIITJEE और इसके प्रमोटर डीके गोयल के खिलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दिल्ली-NCR समेत 10 ठिकानों पर छापेमारी की है. अभिभावक प्रदर्शन कर अपनी जमा की गई फीस वापस मांग रहे हैं, एक अभिभावक ने कहा, "हमारा पैसा हमें वापस चाहिए, हमें नहीं जाना फिर... हमें विश्वास नहीं है इनके ऊपर."