scorecardresearch

NEET की तैयारी करने के वालों के लिए Good News, केंद्र सरकार ने 50 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने देश में 50 नए मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दी है, जिससे आने वाले समय में मेडिकल सीटों की संख्या में काफी बढ़ जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूदा मेडिकल कॉलेज में करीब 2 हजार सीटों को जोड़ने का फैसला किया गया है. जिसके बाद अब देश में MBBS सीटों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है. इसके साथ ही, केंद्र सरकार ने इस साल 50 नए मेडिकल कॉलेज खोलने को मंजूरी दी है. इनमें 30 मेडिकल कॉलेज सरकारी होंगे और 20 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, मंजूर किए गए 50 नए मेडिकल कॉलेज देश के 15 राज्यों में खोले जाएंगे. नए मेडिकल कॉलेज के बाद MBBS में 6,200 सीटें जुड़ जाएंगी, जिसके बाद देश भर में मेडिकल सीटों की संख्या बढ़कर 1,07,658 हो जाएगी.

The Central Government has approved the opening of 50 new medical colleges in the country, due to which the number of medical seats will increase significantly in the coming times. According to media reports, it has been decided to add about 2 thousand seats in the existing medical college. After which now the number of MBBS seats in the country has crossed 1 lakh. Along with this, the central government has approved the opening of 50 new medical colleges this year. Of these, 30 medical colleges will be government and 20 private medical colleges will be opened. According to the information, the approved 50 new medical colleges will be opened in 15 states of the country. After the new medical college, 6,200 seats will be added in MBBS, after which the number of medical seats across the country will increase to 1,07,658.