scorecardresearch

Nanakmatta Public School: सुर्खियों में नानकमत्ता पब्लिक स्कूल, यहां बड़े-बुजुर्ग की नहीं बच्चों की चलती है

ये वो स्कूल है. जहां शिक्षक, प्रबंधकों और किसी बड़े-बुजुर्ग की नहीं बल्कि बच्चों की चलती है, यानी इस स्कूल के फैसले बच्चे लेते हैं. ये बच्चे बेहद मामूली परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में नानकमत्ता इलाके में मौजूद इस स्कूल के बच्चे गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन इस स्कूल में पढ़ाई के एक अलग कल्चर ने इसे देश के अलावा दुनिया में भी सुर्खियों में ला दिया है. जिसकी वजह से यहां बच्चों के गेस्ट टीचर विदेशी भी होते हैं. पढ़ाई का तरीका बहुत सिंपल है.

One such school is also running in Udham Singh Nagar of Uttarakhand. Where people from abroad come to take guest lectures. The former student of JNU has brought this school to such heights in 12 years.