गुजरात के राजकोट में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बच्चों के अभिभावकों के लिए एक सर्कुलर जारी किया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. ये सर्कुलर बच्चों के साथ स्कूल आने वाले उनके माता-पिता के पहनावे को लेकर जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि नाइट ड्रेस, गाउन और कैप्री जैसे छोटे कपड़े पहने पैरेंट्स को स्कूल में एंट्री नहीं दी जाएगी. ये नियम गुजरात के राजकोट शहर के कुछ प्राइवेट स्कूलों में लागू कर दिया गया है, और आगे इसे सभी स्कूलों में लागू किया जा सकता है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने ये फैसला स्कूलों में अनुशासित और गरिमामय माहौल बनाए रखने के लिए लिया है.
The Private School Association in Rajkot, Gujarat has issued a circular for the parents of children, which has become a topic of discussion. This circular has been issued regarding the dress code of parents accompanying children to school. It says that parents wearing short clothes like night dress, gown and capri will not be allowed entry in the school.