scorecardresearch

Gujarat: स्कूल प्रशासन के इस पहल से मिली नई पहचान, यहां पढ़ाई के साथ बच्चे चलाते हैं बैंक..जानिए पूरी कहानी

गुजरात के खेड़ा जिले के काजीपुरा गांव का सरकारी स्कूल है. यहां स्कूल प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है. जिसकी वजह से इस स्कूल को नई पहचान हासिल मिली है. यहां बच्चों को सामान्य पाठ्यक्रम के साथ ही वित्तीय लेन-देन का पाठ भी पढ़ाया जाता है वो भी व्यवहारिक तौर पर. इस स्कूल में बाकायदा एक बैंक बनाया गया है. देखिए ये खास रिपोर्ट.

Children run a bank in a government school in Kajipura village in Kheda district of Gujarat. Here children are taught the lessons of financial transactions along with the general curriculum. Watch the Video to know more.