scorecardresearch

Board Exam: दिल्ली के इस स्कूल ने शुरू की खास पहल, बोर्ड परीक्षा के लिए बनाई हेल्प डेस्क

देश के कई हिस्सों में इन दिनों बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में अक्सर ये देखने में आता है, कि बच्चे इसको लेकर काफ़ी दबाव ले लेते हैं, लेकिन इस दबाव की ज़रूरत होती नहीं है. इसी बात को अलग तरीक़े से समझाने की कोशिश हो रही है. दिल्ली के एक स्कूल ने भी इसको लेकर कुछ ज़रुरी क़दम उठाए हैं. ताकि बच्चे तनाव मुक्त होकर बोर्ड परीक्षाएं दे सकें. दिल्ली का ये स्कूल हर पेपर के बाद बच्चों से बात करता है. जिन बच्चों के पर्चे ठीक नहीं होते उनकी तनाव से उबरने में मदद की जाती है.

A help desk has been set up in Bal Bhawan Public School, where teachers sit and call daily to those children who either had board exams or are about to have exams.