scorecardresearch

IIT Bombay QS World Rankings: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को मिली 40वीं रैंकिंग, इन-इन संस्थाओं को पछाड़ा

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 100 एशियाई विश्वविद्यालयों में 07 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं. सबसे अधिक 37 नई एंट्री भारत से शामिल हुई हैं. आईआईटी बॉम्बे 40वें स्थान के साथ सर्वोच्च रैंक वाला भारतीय संस्थान है. आईआईटी दिल्ली 46वें, आईआईटी मद्रास 53वें, आईआईएससी 52वें और आईआईटी खड़गपुर 61वें स्थान पर है.

07 Indian universities are included in the top 100 Asian universities in the QS World University Rankings. Maximum 37 new entries have been included from India. IIT Bombay is the highest ranked Indian institute with 40th position.