scorecardresearch

IIT Students: जॉब प्लेसमेंट के संकट से जूझ रहे IIT के छात्र, देखिए ये रिपोर्ट

देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान IIT यानी इंडियन इंस्टिट्यूट्स ऑफ टेक्नोलॉजी की बात करते हैं. देश के ये संस्थान आज जॉब प्लेसमेंट संकट से जूझ रहे हैं. ये चिंताजनक जानकारी एक RTI के जरिए जुटाए गए आंकड़ों से सामने आई है. IIT कानपुर से पढ़े धीरज सिंह ने RTI आवेदन के जरिए देशभर के IIT के आंकड़े जुटाए हैं. इसमें पता चला है कि इस साल देश के 23 IIT कैंपस में 8,090 छात्रों को प्लेसमेंट नहीं मिला है. ये कुल पास छात्रों में लगभग 38 फीसदी हैं.

In this Video, Let us talk about the most prestigious institutes of the country, IIT i.e. Indian Institutes of Technology. These institutions of the country are facing job placement crisis today. This worrying information has come to light from data collected through an RTI.