एक छात्र के जज्बे और हिम्मत की हर तरफ चर्चा हो रही है. मुंबई के रहने वाले मौलिक ने नाम के ही मुताबिक अपने मूल सिद्धांतों से भटके नहीं. दरअसल उनका वो 'मूल सिद्धांत' नीट परीक्षा को क्रैक करना था. मगर साल 2022 में जब वो 11वीं क्लास में थे. तब मौलिक को सरकोमा कैंसर डायग्नोसिस हुआ. अपने माता-पिता की इकलौती संतान मौलिक कहते हैं कि मैं हार नहीं मानता. हौसला होना जरूरी है, जीत के लिए सोचेंगे तभी जीतेंगे. सरकोमा कैंसर की वजह से मौलिक की एक साल बोर्ड और नीट परीक्षाएं छूटी. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.
In This Video, Now let us tell you the story of the passion and courage of such a student who overcame a serious disease like cancer and succeeded in NEET 2024. Maulik, a resident of Mumbai, fought with sarcoma cancer diagnosis and cracked the NEET 2024 exam.