scorecardresearch

International Women's Day 2022: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस? जानें इसका इतिहास

आज का दिन यानि 8 मार्च हर साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दुनियाभर में नारीत्व के उत्सव की याद दिलाता है. यह हमारे जीवन में उन महिलाओं को समर्पित है जो अपने साधनों से परे जाकर अपने लिए खुद रास्ते बनाती हैं. आज का दिन महिलाओं की उपलब्धियों को सराहने का दिन है. आज का दिन महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक है. ये इकलौता दिन है जो सभी वर्ग, और संस्कृतियों की महिलाओं को बराबरी और हक की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होने का संदेश देता है. जानें महिला दिवस का इतिहास और इस साल की थीम.

International Women's Day is observed on March 8 every year. This year, Women's Day is being celebrated under the theme 'Gender equality today for a sustainable tomorrow'. Watch this video to know the history and significance of International Women's Day.