scorecardresearch

JEE ADVANCED 2024: IIT जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट घोषित, दिल्ली के वेद और आदित्य ने किया टॉप

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT-M) ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट (JEE Advanced Result) 2024 कर दिया है. JEE एडवांस्ड के नतीजों के साथ ही IIT मद्रास ने आधिकारिक वेबसाइट पर टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है. 26 मई को आयोजित JEE एडवांस्ड 2024 में पेपर 1 और 2 दोनों में कुल 1,80,200 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस साल कुल 48,248 उम्मीदवारों ने जेईई एडवास्ड क्रैक किया है, जिनमें 7,964 लड़कियां शामिल हैं.

Indian Institute of Technology Madras (IIT-M) has today released the JEE Advanced Result 2024 on its official website jeeadv.ac.in. Along with the results of JEE Advanced, IIT Madras has also released the list of toppers on the official website.