scorecardresearch

Jharkhand free Education: झारखंड के 80 सरकारी स्कूलों को किया कायाकल्प, फ्री में पढ़ेंगे ये छात्र, देखें रिपोर्ट

देश के कई राज्यों में दिल्ली की तर्ज पर सरकारी स्कूलों का कायाकल्प तेजी किया जा रहा है. इन्हीं में एक है झारखंड है, जहां के 80 सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में तब्दील किया गया है. जिसका मकसद सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों की तरह स्टेट ऑफ द आर्ट एजुकेशन देना है. बड़ी बात ये है कि इन स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जा रही है.

80 government schools of Jharkhand have been converted into Schools of Excellence. The objective of which is to provide state of the art education in government schools like private schools.