scorecardresearch

Mantra for Kids: बच्चों की शिक्षा में सुधार के लिए ऐसे करें गायत्री मंत्र का जाप

गायत्री मंत्र की शक्ति का सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों के मन पर होता है. विद्यार्थी अगर इस मंत्र का नियम अनुसार 108 बार जाप करें.. तो उन्हें सभी प्रकार की विद्या प्राप्त करने में आसानी होती. मंत्र का जाप सुबह के समय करना लाभदायक होगा. चंदन या गुगल की सुगंध का प्रयोग करें. धीरे धीरे बोल-बोलकर इसका जाप करें.

The power of Gayatri Mantra has maximum effect on the mind of children. If the students chant this mantra 108 times according to the rules, then it would be easy for them to get all kinds of knowledge. Chanting the mantra in the morning will be beneficial. Use the fragrance of sandalwood or guggal. Chant it while speaking slowly.