scorecardresearch

MP School News: मध्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बदहाल! एक टीचर के भरोसे कैसे चलेगा पूरा स्कूल ? देखिए रिपोर्ट

आज की खबर मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के सरकारी स्कूल(Government Schools) में शिक्षकों(Teacher) की कमी से जुड़ी हुई है. देशभर में हाल ही में शिक्षक दिवस(Teachers' Day) मनाया गया और शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया, लेकिन आज हम आपको मध्यप्रदेश के उन स्कूलों की कुछ तस्वीर दिखाएंगे. जहां एक टीचर के भरोसे कई क्लासेज चल रही हैं. ऐसे में ना तो टीचर ठीक से पढ़ा पा रहे हैं और ना ही मासूम छात्रों को बेहतर शिक्षा मिल पा रही है. ऐेसे में जरूरी है कि खस्ताहाल और बदहाल स्कूलों में टीचर की कमी को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.