नीट परीक्षा में कथित धांधली का मामला कोर्ट पहुंच गया है. जिसके बाद स्टूडेंट में इंसाफ की उम्मीद जगी है. बता दें कि छात्रों के उठाए सवालों में दम इसलिए भी लगता है, क्योंकि इस बार 67 छात्रों को पहली रैंक मिली है. इन 67 में से 44 छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिले हैं. जबकि छात्रों का आरोप है कि NTA ने पहले ग्रेस मार्क्स की जानकारी नहीं दी थी. देखिए ये रिपोर्ट.
The questions raised by the students seem to have merit because this time 67 students have secured the first rank. Out of these 67, 44 students have received grace marks - while the students allege that NTA did not provide information about grace marks earlier.