scorecardresearch

NEET Result Controversy: 'नीट की परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं'- बोला एनटीए, देखिए पूरे मामले पर क्या बोल रहे हैं छात्र

देश में 5 मई को NEET की परीक्षा हुई. ये वो परीक्षा है जिसे पास करके देश के स्टू़डेंट डॉक्टर बनने का सपना लेकर मेडिकल क़ॉलेज में दाखिला पाते हैं. लेकिन 4 जून को NEET का नतीजा आने के बाद से धांधली और पेपर लीक का आरोप लग रहा है. सवाल ग्रेस मार्क देने वाली व्यवस्था पर भी उठ रहा है. छात्र परेशान हैं. उनके माता पिता परेशान हैं.

NEET examination was held in the country on 5th May. This is the examination which the students of the country have to pass. With the dream of becoming a doctor, he gets admission in a medical college.