पीरियड्स के दौरान लड़कियों को होने वाली मुश्किलों को देखते हुए चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी ने एक बड़ा फैसला किया है. पंजाब यूनिवर्सिटी ने लड़कियों को पीरियड्स के दौरान छुट्टी देने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही पंजाब यूनिवर्सिटी उत्तर भारत की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है जहां लड़कियों को पीरियड्स लीव मिलेगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पीरियड्स लीव को लेकर सभी विभागों को एक सर्कुलर जारी कर दिया है. सर्कुलर के मुताबिक, छात्राओं को पीरियड्स लीव इसी साल यानी 2024-25 के सेशन से दी जाएगी.
In this Video, Punjab University has taken a big decision. Punjab University has approved the proposal to give leave to girls during periods. With this, Punjab University has become the first university in North India where girls will get periods leave. The university administration has issued a circular to all departments regarding periods leave. According to the circular, periods leave will be given to girl students from the session of this year i.e. 2024-25.