scorecardresearch

NEET-UG Controversy: अच्छे नंबर से पास होने वाले कैंडिडेट्स के अभिभावक बोले, दोबारा न हो नीट-यूजी की परीक्षा

नीट-यूजी पेपर लीक का विवाद देशभर में आग की तरह फैल गया है. पेपर लीक का विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि परीक्षा दोबारा आयोजित की जानी चाहिए. लेकिन परीक्षा में जिन बच्चों ने ईमानदारी से अच्छे अंक प्राप्त किए हैं उनका कहना है कि परीक्षा दोबारा होने से उनका नुकसान हो सकता है. ऐसे ही एक कैंडिडेट के अभिभावक क्या कहते हैं, देखिए इस वीडियो में.

The NEET-UG paper leak controversy has spread like wildfire across the country. Students protesting against the paper leak say that the examination should be conducted again. But the candidates who have honestly scored good marks in the examination say that re-examination may cause harm to them. Watch what the parents of such candidates have to say.