scorecardresearch

PM Modi ने बिहार के राजगीर में ऐतिहासिक Nalanda University के नए कैंपस का किया उद्घाटन, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के राजगीर में ऐतिहासिक नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया. सुबह के समय नालंदा यूनिवर्सिटी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने पहले विश्वविद्यालय की पुरानी धरोहर को करीब से देखा. इसके बाद वो यहां से नए कैंपस में पहुंचे, जहां उन्होंने बोधि वृक्ष लगाया और फिर नए कैंपस का उद्घाटन किया. इस मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा 17 देशों के राजदूत भी नालंदा में मौजूद रहे.

in This Video, Prime Minister Narendra Modi inaugurated the new campus of the historic Nalanda University in Rajgir, Bihar. Prime Minister Modi, who reached Nalanda University in the morning, first saw the old heritage of the university closely. After this, he reached the new campus from here, where he planted a Bodhi tree and then inaugurated the new campus. On this occasion, apart from Foreign Minister S Jaishankar, Bihar Governor, Chief Minister Nitish Kumar, ambassadors of 17 countries were also present in Nalanda.