scorecardresearch

QS World University Ranking: टॉप 150 यूनिवर्सिटीज में भारत के दो संस्थान, देखें वीडियो

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की इस साल की रैंकिंग जारी हो गई है. इसमें भारत के कौन से संस्थान शामिल हैं. दुनियाभर के संस्थानों के लिए बुधवार 5 जून को QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी की गई. दुनिया की टॉप 150 यूनिवर्सिटीज में भारत के दो प्रतिष्ठित संस्थानों ने जगह बनाई है, इनमें IIT बॉम्बे और IIT दिल्ली शामिल हैं. IIT बॉम्बे ने पिछले साल 149वें स्थान से 31 पायदान की छलांग लगाकर इस साल 118वें नंबर पर लिस्ट में जगह बनाई है. वहीं IIT दिल्ली ने अभी अपनी रैंक में सुधार करते हुए लिस्ट में 150वां स्थान पाया है.

In This Video, This year's ranking of the world's top universities has been released. Which Indian institutions are included in it? QS World University Rankings 2025 was released on Wednesday, June 5 for institutions around the world. Two prestigious institutions of India have made it to the top 150 universities of the world, these include IIT Bombay and IIT Delhi. IIT Bombay has jumped 31 places from 149th place last year to 118th place this year. At the same time, IIT Delhi has just improved its rank and got 150th place in the list.