लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती. कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. सोहनलाल द्विवेदी की कविता की इन पंक्तियों को पंजाब के फरीदकोट के एक बच्चे ने चरितार्थ कर दिखाया है. मुश्किलों का सामना करते हुए इस बच्चे ने पंजाब बोर्ड की आठवीं की परीक्षा में पूरे सूबे में दूसरा स्थान हासिल किया है.
Fearing the waves, the boat does not cross. There is no defeat for those who try. These lines of Sohanlal Dwivedi's poem have been translated into character by a child from Faridkot, Punjab. Facing difficulties, this child has secured second position in the entire state in the eighth class examination of Punjab Board.