scorecardresearch

UPSC परीक्षा को लेकर अर्थशास्त्री संजीव सान्याल ने कहा- 'समय की बर्बादी' है

अर्थशास्त्री संजीव सान्याल के मुताबिक, युवाओं को केवल तभी UPSC परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए जब वे वास्तव में प्रशासनिक अधिकारी ही बनना चाहते हैं. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल का मानना है कि देश के लाखों युवा UPSC परीक्षाओं की तैयारी में अपने कई साल बर्बाद कर देते हैं, जबकि केवल कुछ हजार ही इसमें कामयाब हो पाते हैं.

According to economist Sanjeev Sanyal, youth should prepare for UPSC exam only if they really want to become administrative officers.