IAS अधिकारी बनने का ख़्वाब लेकर देश के कोने-कोने से हज़ारों छात्र दिल्ली आते हैं. UPSC की परीक्षा पास करने के लिए यहां के कोचिंग संस्थानों में एडमिशन लेते हैं. इनमें से कुछ कामयाब होते हैं और कुछ वापस लौट जाते हैं. ऐसे में छात्रों को जीत का मंत्र देने के लिए मेरठ के सचिन जैन जो दो बार UPSC परीक्षा क्लियर कर चुके हैं. उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ी और दिल्ली में कोचिंग संस्थान खोला ताकि छात्रों को सही मार्गदर्शन मिल सके.
Thousands of students from every corner of the country come to Delhi with the dream of becoming IAS officers. To pass the UPSC exam, one takes admission in the coaching institutes here. Some of them succeed and some return back.