scorecardresearch

Delhi University में छात्रों को मिलेगी Drone का उड़ाने की ट्रेनिंग, देखिए रिपोर्ट

ड्रोन विकसित भारत की पहचान है. आज भारत के हर क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है. दिल्ली-एनसीआर में तो कई रेस्टोरेंट्स ड्रोन के जरिए खाना डिलीवर कर रही हैं. दवाई कंपनियां ड्रोन के जरिए दवाई डिलीवर करती हैं. डिफेंस हो या एग्रीकल्चर या फिर देश की सुरक्षा की बात हो तो ड्रोन हर जगह है. ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी भी अब पीछे नहीं रही. डीयू ने अपने छात्रों के लिए ड्रोन लर्निंग कोर्स की शुरुआत कर दी है...देखिए ये रिपोर्ट

In This Video, Drones are the identity of developed India. Today drones are being used in every field of India. In Delhi-NCR, many restaurants are delivering food through drones. Pharmaceutical companies deliver medicines through drones. Be it defense or agriculture or the security of the country, drones are everywhere. In such a situation, Delhi University is also not behind. DU has started a drone learning course for its students.