परीक्षा का डर बच्चों में नजर आने वाला सबसे कॉमन फोबिया है. भले ही ये फोबिया आम हो, लेकिन ये बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को काफी प्रभावित करता है. अधिकतर बच्चे परीक्षा से पहले इस फोबिया का सामना करते हैं. इसलिए इस दौरान बच्चों को माता-पिता के सहयोग की खास जरूरत होती है. नीट एग्जाम में धांधधी और पेपर लीक की खबरें आने के बाद से ही छात्र काफी स्ट्रेस में हैं. कई स्टूडेंट्स ने रिजल्ट आने के बाद सुसाइड करने की कोशिश भी की है. ऐसे में सवाल है कि एग्जाम के प्रेशर में रह रहे बच्चों के माता-पिता उनकी कैसे मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं.
Since the news of rigging and paper leak in NEET exam, students are under a lot of stress. Many students have even tried to commit suicide after the results came out. In such a situation, the question is how can parents of children who are under exam pressure help them?