scorecardresearch

UGC ने देशभर की 20 फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट की जारी, दिल्ली में सबसे ज्यादा 8 विश्वविद्यालय

यूजीसी ने देशभर में चल रहे 20 फर्जी विश्वविद्यालयों की एक लिस्ट जारी की है. चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें सबसे ज्यादा फर्जी विश्वविद्यालय देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे हैं. UGC ने जानकारी दी है कि देश के 20 फर्जी विश्वविद्यालयों और संस्थानों की लिस्ट में सबसे ज्यादा 8 दिल्ली में चल रहे हैं. इसके बाद यूपी में चार, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के दो-दो संस्थान शामिल हैं. जबकि कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और पुडुचेरी में भी एक-एक फर्जी यूनिवर्सिटी और संस्थान चल रहे हैं.

UGC has released a list of 20 fake universities running across the country. The shocking thing is that most of these fake universities are running in the capital of the country, Delhi. UGC has informed that in the list of 20 fake universities and institutes of the country, maximum 8 are running in Delhi. After this, four institutes are included in UP, two each in Andhra Pradesh and West Bengal. While Karnataka, Kerala, Maharashtra and Puducherry also have one fake university and institute each.