scorecardresearch

UP Board: यूपी बोर्ड ने जारी किया अलर्ट नोटिस, पैरेंट्स को दी फ्रॉड कॉल से सावधान रहने की सलाह

यूपी बोर्ड ने ठगी से बचने के लिए छात्रों और अभिभावकों के लिए अलर्ट जारी किया है. उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से एक लेटर जारी किया गया है. जिसमें बोर्ड ने कहा कि परीक्षा दे चुके छात्रों का नंबर बढ़ाने के लिए ठग, पेरेंट्स के पास कॉल कर रहे. अपराधी नंबर बढ़ाने के नाम पर छात्रों और पेरेंट्स से ठगी कर कर रहे. ठगों की ओर से फोन करके पैसे ना देने पर छात्रों को फेल करने की भी धमकी दी जा रही. यूपी बोर्ड ने छात्रों और पेरेंट्स को फ्रॉड कॉल से सतर्क रहने की नसीहत दी और फेक कॉल आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत करने को कहा.

UP Board has issued an alert for students and parents to avoid fraud. A letter has been issued by Uttar Pradesh Secondary Education Council Prayagraj. In which the board said that fraudsters were calling parents to increase the number of students who had appeared for the examination.