UP बोर्ड के नतीजे घोषित हो गए हैं। हाई स्कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है। यश ने 97.8 फीसदी अंक हासिल किए . वहीं इंटरमीडिएट में प्रयाग राज की महक जायसवाल ने टॉप किया है। महक ने 97.2 फीसदी अंक हासिल किए..सीएम योगी ने टॉपर्श को बधाई दी है... साथ ही कहा कि सभी टॉपर्स को सरकार सम्मानित करेंगी.