scorecardresearch

UP बोर्ड रिज़ल्ट: 10वीं-12वीं के टॉपर्स ने शेयर किए सक्सेस टिप्स, देखें इंटरव्यू

यूपी बोर्ड 12वीं में दूसरी रैंक पाने वाली अनुष्का (96.8%) और आठवीं रैंक पाने वाली जीविका श्रीवास्तव (95.4%) के साथ-साथ 10वीं में छठवीं रैंक लाने वाले स्वर्णिम कुशवाहा और तीसरी रैंक पाने वाली ऋतू गर्ग (>97%) ने अपनी सफलता के अनुभव साझा किए. टॉपर्स ने रिजल्ट से पहले की घबराहट और बाद की खुशी बयान कीं.