यूपी के रामपुर में जेल प्रशासन की ओर से कैदियों को शिक्षित किया जा रहा है..प्रथामिक शिक्षा के साथ यहां 10वीं और 12वीं की पढ़ाई भी बंदियों को कराई जा रही है. इस पहल से जेल से निकलने के बाद इन कैदियों के जिंदगी का मकसद गुनाह से परे खुद्दारी से भरी जिंदगी जीने का होगा. देखिए ये खास रिपोेर्ट.