scorecardresearch

UPSC Topper Shruti Sharma का रिजल्ट सुनकर कुछ ऐसा था मां का पहला रिएक्शन

सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2021 के नतीजे घोषित कर दिए. यूपीएससी टॉपर्स की लिस्ट में पहले तीन नंबरों पर लड़कियों का कब्जा रहा. परीक्षा में श्रुति शर्मा ने टॉप किया. दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल हैं जबकि तीसरी रैंक गामिनी सिंगला को मिली है. टॉपर्स की लिस्ट में चौथा नंबर ऐश्वर्य वर्मा का है. यूपीएससी देश की सबसे प्रतिष्ठितऔर सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है. नतीजे घोषित होने के बाद GNT ने टॉपर श्रुति शर्मा की मां और नानी से खास बातचीत की. देखिए बेटी की कामयाबी पर क्या कुछ बोले परिवार वाले.

The Union Public Service Commission (UPSC) on Monday announced results of the Civil Services Exam 2021. Top 3 rank holders are girls. Shruti Sharma topped the exam and secured All India Rank 1. See how Shruti's mother reacted to daughter's success.