scorecardresearch

Bihar Government School: बिहार के सरकारी स्कूलों से कहां गायब हैं लाखों छात्र ? देखें ये रिपोर्ट

आज का मुद्दा बिहार की शिक्षा व्यवस्था से जुड़ा है, जो आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है. बिहार में हजारों टीचरों की भर्ती में हुआ कथित घोटाला पहले से बड़ा मुद्दा बना हुआ है, अब राज्य के सरकारी स्कूलों में ऐसे लाखों Ghost Students का पता चला है, जो सिर्फ नाम के लिए रजिस्टर्ड हैं, लेकिन हकीकत में इन स्कूलों में पढ़ नहीं रहे. मामले से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में बिहार के सरकारी स्कूलों से 5 लाख 40 हजार से ज्यादा छात्रों के नाम काट दिए गए हैं. ये वो छात्र हैं जो बिना कोई कारण बताए लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहे थे.

Today's issue is related to the education system of Bihar, which remains in the headlines every day for some reason or the other. The alleged scam in the recruitment of thousands of teachers in Bihar has become a bigger issue than before, now lakhs of ghost students have been detected in the government schools of the state, who are registered only in name, but in reality are not studying in these schools.