scorecardresearch

NEET परीक्षा के रिजल्ट पर क्यों लग रहे धांधली के आरोप ? देखिए रिपोर्ट

आज की खबर NEET परीक्षा के नतीजों में हुई धांधली से जुड़ी हुई है. NEET परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में NEET के नतीजे को रद्द कर दोबारा EXAM कराने की मांग की गई है. साथ ही ये भी मांग की गई है कि परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की SIT जांच की जाए और 4 जून को आए नतीजों के आधार पर होने वाली काउंसिलिंग को भी रोका जाए. इस बार की परीक्षा में 67 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें 720 में से पूरे 720 नंबर मिले हैं. जो हरियाणा के झज्जर से ताल्लुक रखने वाले एक ही सेंटर के हैं. लिहाजा परीक्षा नतीजों में लगातार हो रही गड़बड़ियों से खुद सतर्क हो जाएं.

in this Video, There are allegations of rigging in the results of NEET exam. A petition has been filed in the Supreme Court regarding the NEET exam. In this petition, a demand has been made to cancel the NEET results and conduct the exam again.