scorecardresearch

Loksabha Elections: Phase 4 में 96 सीटों पर मतदान, Election Commission ने कसी कमर, की ये खास तैयारियां

अब तक तीन चरणों में 283 सीटों पर मतदान हो चुका है. लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी होगा. आंध्र में 175 सीटों पर जबकि ओडिशा में 28 सीटों पर विधानसभा चुनाव होगा.

The fourth phase of voting will be held on May 13. (File photo- PTI) The fourth phase of voting will be held on May 13. (File photo- PTI)
हाइलाइट्स
  • सोमवार को 96 सीटों पर मतदान

  • आंध्र-ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी

लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में सोमवार को 96 सीटों पर मतदान होगा. पिछले तीन चरणों में 282 सीटों पर मतदान हो चुका है. चौथे चरण में कुल 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान होगा. इस दौरान आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी आयोजित होंगे. आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जबकि ओडिशा की 28 सीटों पर वोटिंग होगी.

इलेक्शन कमीशन ने किए ये खास इंतजाम
मौसम विभाग के अनुसार, चौथे चरण में गर्मी को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है. जिन सीटों पर मतदान होना है वहां हीटवेव की कोई संभावना नहीं है और मौसम सामान्य रहने वाला है. फिर भी गर्मी का ध्यान रखते हुए चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर पानी, शामियाने और पंखों की व्यवस्था की है.

इसके अलावा चुनाव आयोग ने तेलंगाना की 17 सीटों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान के समय में इजाफा किया है.

इस चरण के लिए 364 पर्यवेक्षक (126 सामान्य पर्यवेक्षक, 70 पुलिस पर्यवेक्षक, 168 खर्च पर्यवेक्षक) मतदान से कुछ दिन पहले ही अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं. इसके अलावा कुछ राज्यों में विशेष पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है. पानी, शेड, शौचालय, रैंप, वॉलिंटियर, व्हीलचेयर और बिजली जैसी न्यूनतम सुविधाएं मतदान केंद्रों पर मौजूद हैं.

मतदाताओं को दिए जाने वाले किसी भी तरह के लालच से सख्ती से निपटने के लिए कुल 4661 उड़न दस्ते, 4438 निगरानी दल, 1710 वीडियो निगरानी दल और 934 वीडियो देखने वाली टीमें चौबीसों घंटे निगरानी कर रही हैं. कुल 1016 अंतरराज्यीय और 121 अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकियां शराब, ड्रग्स, नकदी और मुफ्त वस्तुओं के किसी भी अवैध आवागमन पर कड़ी निगरानी रख रही हैं. समुद्री और हवाई मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी गई है.

चौथे चरण पर एक नजर
चौथे चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें से 64 जनरल सीटें हैं, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) और 20 सीटें अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) के उम्मीदवारों लिए आरक्षित हैं. आंध्र प्रदेश विधानसभा की 139 सीटें जनरल, जबकि सात सीटें अनुसूचित जनजाति और 29 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. ओडिशा में 11 सीटें जनरल, जबकि 14 सीटें शेड्यूल कास्ट के लिए आरक्षित हैं. तीन सीटें शेड्यूल ट्राइब्स के लिए आरक्षित रखी गई हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से 1717 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. मतदान और सुरक्षा अधिकारियों को लाने-ले जाने के लिए इस बार तीन राज्यों (आंध्र-02, झारखंड-108; ओडिशा-12) में 122 हवाई उड़ानें भरी गईं.

कुल 19 लाख मतदान अधिकारी 17.7 करोड़ वोटरों का 1.92 लाख मतदान केंद्रों पर स्वागत करेंगे. इन 17 करोड़ मतदाताओं में से 8.97 करोड़ मतदाता पुरुष, जबकि 8.73 करोड़ मतदाता महिलाएं हैं. 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के 12.49 प्रतिशत मतदाताओं और 19.99 लाख दिव्यांग मतदाताओं को घर से वोट करने की सुविधा दी गई है.