scorecardresearch

Voter ID Card: वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

Voter ID Card Online Download: वोटर आईडी कार्ड घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए. इसकी मदद से आप अपने मोबाइल पर वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं. Voter Helpline App से भी वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.

Agatha Sangma shows her voter ID card Agatha Sangma shows her voter ID card

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होने वाली है. इस चरण में 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोट डालने के लिए वोटर आईडी होना जरूरी है.  लेकिन अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है तो घबराने की जररूत नहीं है. इस समस्या का समाधान घर बैठे किया जा सकता है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आप घर बैठे कैसे वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं.

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत-
वोटर आईडी घर बैठे मोबाइल फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है. अगर आपको पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है तो आपको किसी कैफे जाने की जरूरत नहीं है और ना ही बीएलओ के चक्कर लगाने की जरूरत है. आप घर बैठे कुछ मिनटों में वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी डिजिटल कॉपी अपने फोन से सेव कर सकते हैं.

वोटर आईडी कैसे होगा डाउनलोड-
चुनाव आयोग ने वोटर आईडी को डाउनलोड करने की सुविधा दी है. लेकिन ज्यादातर लोगों को अभी भी इसे डाउनलोड करने का तरीका मालूम नहीं है. जिसकी वजह से वो इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. चलिए आपको पूरा प्रोसेस बताते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

  • सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.eci.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको मेन्यू सेक्शन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • इन ऑप्शंस में Download E-EPIC का ऑप्शन दिखाई देगा. जिसपर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. जिसमें कई ऑप्शन नजर आएंगे.
  • इसके बाद स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करने पर आपको सर्विस सेक्शन दिखाई देगा. उसमें जाना है.
  • यहां e-EPIC डाउनलोड पर क्लिक कर लें.
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल या EPIC नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा.
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. जिसे वेरिफाई करने के बाद लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद EPIC नंबर के साथ स्टेट सलेक्ट करना होगा और सर्च पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा. जिसमें आपको डाउनलोड EPIC पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद फोन में पीडीएफ फॉर्मेट में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

वोटर हेल्पलाइन ऐप से कैसे करें डाउनलोड-
वोटर आईडी कार्ड को वोटर हेल्पलाइन ऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए पहले 'गूगल प्ले स्टोर' या 'एप्पल स्टोर' से 'वोटर हेल्पलाइन ऐप' डाउनलोड करना होगा. इसके बाद पर्सनल वॉल्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. मोबाइल नंबर, पासवर्ड और ओटीपी दर्ज करने के बाद लॉगिन करें. इसके बाद आपका ई-ईपीआईसी कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: