लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होने वाली है. इस चरण में 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वोट डालने के लिए वोटर आईडी होना जरूरी है. लेकिन अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है तो घबराने की जररूत नहीं है. इस समस्या का समाधान घर बैठे किया जा सकता है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आप घर बैठे कैसे वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत-
वोटर आईडी घर बैठे मोबाइल फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है. अगर आपको पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है तो आपको किसी कैफे जाने की जरूरत नहीं है और ना ही बीएलओ के चक्कर लगाने की जरूरत है. आप घर बैठे कुछ मिनटों में वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी डिजिटल कॉपी अपने फोन से सेव कर सकते हैं.
वोटर आईडी कैसे होगा डाउनलोड-
चुनाव आयोग ने वोटर आईडी को डाउनलोड करने की सुविधा दी है. लेकिन ज्यादातर लोगों को अभी भी इसे डाउनलोड करने का तरीका मालूम नहीं है. जिसकी वजह से वो इसका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. चलिए आपको पूरा प्रोसेस बताते हैं.
वोटर हेल्पलाइन ऐप से कैसे करें डाउनलोड-
वोटर आईडी कार्ड को वोटर हेल्पलाइन ऐप से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए पहले 'गूगल प्ले स्टोर' या 'एप्पल स्टोर' से 'वोटर हेल्पलाइन ऐप' डाउनलोड करना होगा. इसके बाद पर्सनल वॉल्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. मोबाइल नंबर, पासवर्ड और ओटीपी दर्ज करने के बाद लॉगिन करें. इसके बाद आपका ई-ईपीआईसी कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: