scorecardresearch

Lok Sabha Election 2024: दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र चुनाव के लिए तैयार, इस बार 96.88 करोड़ से अधिक मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत, जानें कितने हैं महिला और पुरुष वोटर 

How Many Voters Are There: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.7 करोड़ है. 2019 के चुनाव में यह संख्या 46.5 करोड़ थी. महिला वोटर्स की संख्या काफी बढ़ी है. चुनाव आयोग का कहना है कि मतदाता सूची में लिंगानुपात सकारात्मक रूप से बढ़ा है. 

Female voter (file photo) Female voter (file photo)
हाइलाइट्स
  • युवा वोटर्स की बढ़ी संख्या 

  • दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 88.35 लाख 

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. भारत में अधिकतम लोकसभा सीटों की संख्या 550 हैं. वर्तमान में लोकसभा सीटों की संख्या 543 हैं. इन्हीं सीटों के लिए चुनाव होता है. लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करने से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) ने आम चुनावों के लिए पंजीकृत मतदाताओं (Voters) के आंकड़े जारी किए थे. इसके अनुसार देश में आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए 96.88 करोड़ मतदाता पंजीकृत हैं. 2019 में यह आंकड़ा 89.6 करोड़ था.

महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या है इतनी 
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पुरुष मतदाताओं की संख्या 49.7 करोड़ है. 2019 के चुनाव में यह संख्या 46.5 करोड़ थी. इस बार महिला वोटर्स की संख्या 47.1 करोड़ है. 2019 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या 43.1 करोड़ थी. चुनाव आयोग का कहना है कि मतदाता सूची में लिंगानुपात सकारात्मक रूप से बढ़ा है. यह अच्छी बात है. यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे को आकार देने में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का संकेत भी देता है. 2019 लिंगानुपात में 928 था जो 2020 में बढ़कर 932 और 2021 में 935 हो गया. 2022 और 2023 में यह 940 ही रहा. 2024 में बढ़कर 948 हो गया है.

2.63 करोड़ से अधिक हैं नए मतदाता 
चुनाव आयोग की ओर से जारी मतदाता सूची में 2.63 करोड़ से अधिक नए वोटर्स को शामिल किया गया है. इसमें करीब 1.41 करोड़ महिला और 1.22 करोड़ पुरुष मतदाता शामिल हैं. इस तरह से नए महिला मतदाताओं की संख्या नए पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 15% अधिक है. 

सम्बंधित ख़बरें

1.85 करोड़ हैं युवा मतदाता
चुनाव आयोग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक 2024 के लोकसभा चुनाव में 18-19 आयु वर्ग के 1.85 करोड़ युवा वोटर मतदान करेंगे. पिछली बार यह आंकड़ा 1.5 करोड़ था. इस बार 18-19 और 20-29 आयु वर्ग के 2 करोड़ से अधिक युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है. 

कितने हैं दिव्यांग मतदाता 
पूरे देश में वर्तमान समय में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 88.35 लाख है. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान इनकी संख्या 45.64 लाख थी. अभी देशभर में 48,044 अन्य मतदाता हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में अन्य मतदाताओं की संख्या 39,683 थी.

डुप्लिकेट समेत इन वोटर्स के नाम हटे
चुनाव आयोग ने बताया कि घर-घर सत्यापन के बाद 1,65,76,654 मृतकों, स्थायी रूप से स्थानांतरित और डुप्लिकेट मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. इसमें 67,82,642 मृत मतदाता, 75,11,128 स्थायी रूप से स्थानांतरित/अनुपस्थित मतदाता और 22,05,685 डुप्लिकेट मतदाता शामिल हैं.

लोकसभा में कितनी सीटें एससी-एसटी के लिए हैं रिजर्व 
मतदान के जरिए लोकसभा में चुनी जानी वाली 543 सीटों में से 131 अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए रिजर्व हैं. इनमें एससी के लिए 84 और एसटी के लिए 47 सीटें रिजर्व हैं. इन सीटों पर ओबीसी और सामान्य जाति के उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.

कब खत्म होगा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 
लोकसभा चुनाव का कार्यकाल 5 साल का होता है. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो जाएगा. इससे पहले निर्वाचन आयोग पूरे देश में चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर लेगा और जीते हुए सांसदों की लिस्ट राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा. इसके आधार पर राष्ट्रपति नई लोकसभा के गठन को मंजूरी देते हैं.