भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए कमर कस चुकी है. पीएम मोदी से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित साह तक इस अभियान में जुट गए हैं. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए नारा अगली बार 400 पार दिया है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शनिवार को प्रदेश प्रभारियों और सह-प्रभारियों के नामों का ऐलान किया. जेपी नड्डा की तरफ से ये नियुक्तियां की गई हैं.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षर वाली लिस्ट पार्टी की तरफ से जारी की गई है. सूची में 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारी और सहप्रभारियों के नाम शामिल हैं. बीजेपी प्रभारियों की यह घोषणा बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी के साथ फिर से जुड़ने की अटकलों के बीच आई है. सरकार गिराने और बनाने की अटकलों के बीच राज्य की सभी पार्टियां अपने विधायकों को एकजुट करने में जुटी हैं.
इन राज्यों के लिए नियुक्ति
बीजेपी ने बिहार, यूपी, अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दमन एंड दीव, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, लक्ष्यदीप, मध्य प्रदेश, ओडिसा, पुडुचेरी, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में प्रभारी नियुक्त किए हैं.
बैजयंत पांडा को यूपी की जिम्मेदारी
लोकसभा चुनाव के लिहाज से सबसे अहम उत्तर प्रदेश का प्रभारी बैजयंत पांडा को बनाया गया है. वह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं. इससे पहले वो पार्टी के लिए असम और दिल्ली के प्रभारी के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने बीजेपी महिला मोर्चा के प्रभारी के तौर पर काम किया है. इसके अलावा वो ओडिसा से चार बार सांसद भी रह चुके हैं.
बिहार में विनोद तावड़े को मिला जिम्मा
बीजेपी ने महाराष्ट के रहने वाले विनोद तावड़े को बिहार का प्रभारी बनाया है. उनके कंधे पर लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने की जिम्मेदारी है. तावड़े महाराष्ट्र की सियासत में दखल रखते हैं. वह फिलहाल भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री हैं. 1995 में उन्हें पहली बार बीजेपी की तरफ से महाराष्ट्र महासचिव बनाया गया था. 1999 में उन्हें मुंबई महानगर इकाई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी बीजेपी ने दी.
2014 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें बोरीवली विधानसभा से प्रत्याशी बनाया. तावड़े ने जीत दर्ज की और महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य बने. देवेन्द्र फडणवीस की सरकार में उन्हें शित्रा विभाग समेत उच्च और तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, मराठी भाषा और सांस्कृतिक मामलों का मंत्री बनाया गया. तावड़े 12वीं और 13वीं लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की समन्वय समिति के प्रमुख सदस्य थे.
इनके भी नाम लिस्ट में
उत्तराखंड में दुष्यंत कुमार गौतम, झारखंड के लिए लक्ष्मीकांत वाजपेयी का नाम है. हरियाणा की जिम्मेदारी बिपलव कुमार देव और सुरेंद्र नागर, हिमाचल प्रदेश के लिए श्रीकांत शर्मा और संजय टंडन, जम्मू-कश्मीर के लिए तरुण चुघ और आशीष सूद, पंजाब में विजय भाई रुपाणी और नरिंदर सिंह, पश्चिम बंगाल में मंगल पांडे, अमित मालवीय और आशा लाकड़ा के नाम हैं.
मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह, सतीश उपाध्याय, ओडिशा की विजयपाल सिंह तोमर और लता उसेंडी, पुडुचेरी की निर्मल कुमार सुराणा, सिक्किम की दिलीप जायसवाल को दी गई है. तमिलनाडु के लिए अरविंद मेनन और सुधाकर रेड्डी, केरल में प्रकाश जावड़ेकर, कर्नाटक में राधा मोहन दास अग्रवाल और सुधारकर रेड्डी, लक्ष्यद्वीप में अरविंद मेनन का नाम है. अंडमान और निकोबार के लिए वाई सत्या कुमार, अरुणाचल प्रदेश के लिए अशोक सिंघल का नाम लिस्ट में हैं.
तभी तो सब मोदी को चुनते हैं...
बीजेपी ने दो दिन पहले लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अपना अभियान थीम सॉन्ग और वीडियो 'तभी तो सब मोदी को चुनते हैं लॉन्च किया था. पीए मोदी ने युवा वोटर्स को आगामी आम चुनावों के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया और उनसे नमो ऐप पर अपने विचार साझा करने के लिए कहा है. उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, मैं भविष्य में कुछ योगदानकर्ताओं से मिलने के लिए उत्सुक हूं. अपनी पार्टी के घोषणापत्र के बारे में पीएम मोदी का पोस्ट राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आया, जिसके लिए उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्होंने अभी तक खुद को मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं किया है, तो वह तुरंत खुद को रजिस्टर्ड कराएं.