चंडीगढ़ में चाहे चुनाव अंतिम चरण में हो लेकिन अगर चुनाव प्रचार की बात करें तो दोनों ही राजनीतिक पार्टियों ने पूरी कमर कस रखी है. जहां पर अभी तक ना बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है लेकिन अगर प्रचार और प्रसार की बात करें तो "सोशल मीडिया वॉर्डरूम्स" तैयार करके अपनी अपनी पार्टियों को मजबूत करने के लिए दोनों दल अपने तरीके से प्रयास कर रहे हैं.
जनता तक संदेश पहुंचाने का नया तरीका
अब चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक पार्टियां सोशल मीडिया के जरिए अपनी पार्टी और अपने उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. पूरी तैयारी के साथ भाजपा अपनी पार्टी की 10 साल की नीतियों को हर घर तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है. हाईटेक तरीके से जिसमें वीडियो एडिटिंग, कंटेंट क्रिएशन से लेकर स्लोगन राइटिंग, पोस्टर, रीलस, कार्टूंस सभी चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है. तमाम तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिसमें कि X, इंस्टाग्राम, फेसबुक इनके जरिए अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए बीजेपी काम कर रही है.
चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने गुड न्यूज़ टुडे से खास बातचीत में बताया कि अब उम्मीदवार के प्रचार प्रसार और पार्टी की मजबूती के लिए हाईटेक तरीके अपनाए जा रहे हैं. भाजपा के प्रचार करने का तरीका बहुत अलग है और कैसे अपने संदेश को आम घर तक पहुंचाना है उसके लिए सभी मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए पार्टी की 10 साल की नीतियों और उनसे मिले फायदे के प्रचार को घर-घर तक पहुंचा जा रहा है. जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने बताया कि उसके लिए पूरी तरह से डेडीकेटेड सोशल मीडिया वॉर्डरूम तैयार किया गया है जिसमें 20 लोगों की डेडीकेटेड टीम है.
सोशल वॉर रूम तैयार
वहीं कांग्रेस भी भाजपा को सोशल मीडिया के जरिए कड़ी टक्कर देने की तैयारी में नजर आ रही है. कांग्रेस ने भी 20 से 25 लोगों की पूरी टीम तैयार कर रखी है जिसमें कैसे भाजपा की सोशल टीम का कैसे जवाब देना है? कैसे अपनी पार्टी को मजबूत करना है? अपने लीडर के संदेश को कैसे हर घर पहुंचाना है? इसके लिए सभी की ड्यूटी लगाई गई है. चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने गुड न्यूज टुडे से बताया कि कांग्रेस का वर्कर पूरी तरह से तैयार है और चाहे अभी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई हो लेकिन सोशल वॉर रूम तैयार करके हर घर तक कांग्रेस अपनी बात पहुंचा रही है.