scorecardresearch

Lok Sabha Election 2024: Home Minister Amit Shah पर 15 लाख से ज्यादा का लोन, पूर्व सीएम Shivraj Singh Chauhan के पास खुद की कार नहीं... जानिए किसके पास कितनी संपत्ति

शुक्रवार (19 अप्रैल) को अमित शाह ने गांधीनगर और शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी संपत्ति और आय का ब्योरा दिया. बता दें कि हलफनामे के अनुसार दोनों नेताओं के पास खुद की कार तक नहीं है.

Amit Shah & Shivraj Singh Chouhan (Photo-PTI) Amit Shah & Shivraj Singh Chouhan (Photo-PTI)

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. शुक्रवार को एक तरफ जहां पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के दो बड़े नेता ने अपना नामांकन दाखिल किया.बात कर रहे हैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की. अमित शाह ने गांधीनगर सीट से तो शिवराज सिंह ने विदिशा से पर्चा भरा. बता दें कि दोनों सीटों पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे. नामांकन के दौरान दोनों नेताओं की संपत्ति के बारे में बड़ा खुलासा हुआ. आइए जानते हैं कि देश के गृह मंत्री अमित शाह और 4 बार मुख्यमंत्री और 5 बार सांसद रहे शिवराज सिंह की संपत्ति कितनी है और आय कितनी है. 

अमित शाह पर 15.77 लाख का लोन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हलफनामे में जानकारी दी है कि उनके पास खुद की कार तक नहीं है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि गृह मंत्री ने संपत्ति और आय को लेकर क्या ब्योरा दिया है.   

सम्बंधित ख़बरें

अमित शाह की संपत्ति

* अमित शाह के पास 20 करोड़ की चल और 16 करोड़ की अचल संपत्ति है
* उनकी आय साल 2022-23 में 75.09 लाख है
*  उनके पास 72 लाख के गहने हैं जिसमें उन्होंने खुद से सिर्फ 8.76 लाख के गहने खरीदे हैं.
*  अमित शाह के पास अभी भी खुद की कार नहीं है.
*  नकद की बात करें तो उनके पास केवल 24,164 रुपए है.
*  उन पर अभी भी 15.77 लाख रुपए का लोन है.
* अमित शाह ने खुद को व्यवसाय, खेती और सामाजिक कार्यकर्ता बताया है उन पर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं
* उनकी आय का स्त्रोत सांसद वेतन, घर-जमीन से किराया, खेती की आय और शेयर डिविडेंड की आय है. 

अमित शाह की पत्नी के पास क्या-क्या ? 

* अमित शाह की पत्नी की चल संपत्ति 22.46 करोड़ और अचल संपत्ति 9 करोड़ की है.
* उनकी सालाना आय 39.54 लाख रुपए है.
* उनकी पत्नी के ऊपर 26.32 लाख का कर्ज है.
* उनकी पत्नी के पास 1.10 करोड़ के गहने हैं जिसमें  1620 ग्राम सोने के और हीरे के 63 कैरेट के गहने हैं.

शिवराज सिंह के पास खुद की कार नहीं

4 बार सीएम और 5 बार सांसद रहने वाले शिवराज सिंह चौहान करीब 20 साल बाद एक बार फिर विदिशा सीट से सांसदी का चुनाव लड़ रहे हैं. 2004 में उन्होंने कांग्रेस के भानु प्रताप शर्मा को हराया था. शुक्रवार को शिवराज सिंह ने जब पर्चा भरा तो इस दौरान उन्होंने संपत्ति का ब्यौरा भी दिया. चलिए जानते हैं कि उनकी संपत्ति कितनी है. 

* शिवराज सिंह चौहान 3 करोड़ 42 लाख की संपत्ति के मालिक हैं.  
* उनके पास 1 करोड़ 24 लाख की चल और 2 करोड़ 17 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी के पास * 1 करोड़ 17 लाख की चल और 4 करोड़ 39 लाख रुपए की अचल संपत्ति है.
* उनके पास 96 तोला सोने के जेवर हैं वहीं उनकी पत्नी के पास 535 ग्राम सोने के जेवर हैं.
*  शिवराज सिंह के पास खुद की कोई कार नहीं है लेकिन उनकी पत्नी साधना सिंह के पास एक एंबेसडर कार है. 
* शिवराज सिंह के एक रिवाल्वर है और कोई कर्ज नहीं है.