अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, आप पार्टी का विरोध और लोकसभा चुनाव, इस समय दिल्ली में कई मुद्दे गर्माए हुए है. दिल्ली के इस चुनावी दंगल में आप, कांग्रेस और बीजेपी के दांव-पेंच के बीच एक और पार्टी की एंट्री हो गई है. चुनाव से पहले अक्सर कई नई पार्टियां और नेता सामने आते हैं. हालांकि, चुनाव के बाद इनमें से कोई ही दिखाई देता है लेकिन इनके वादे और दावे इतने मनमोहक होते हैं कि सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
दिल्ली में जनहित दल नामक एक नई राजनीतिक पार्टी सामने आई है. यह पार्टी दिल्ली में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. पार्टी का घोषणापत्र पढ़कर आप दंग रह जाएंगे क्योंकि यह पार्टी दिल्ली की जनता को लगभग सबकुछ ही फ्री दे रही है. जनहित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुमान जोशी.
कौन हैं अंशुमान जोशी
आप के खिलाफ दिल्ली में चुनाव का बिगुल बजाने वाली पार्टी, जनहित दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अंशुमान जोशी पेशे से अर्थशास्त्री हैं और उनका उद्देश्य दिल्ली के रेवेन्यू को एक करोड़ तक ले जाना है. वह दिल्ली में दिल्ली निवासी आरक्षण बिल लाने का बात कर रहे हैं. साथ ही, भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाने का वह दावा कर रहे हैं. घोषणापत्र में 20 से भी ज्यादा वादे और दावे किए गए हैं, जिन्हें सुनकर आपको हैरानी होगी.
जनहित पार्टी की वादे: