scorecardresearch

Lok Sabha Election Voting Phase 1: 102 सीट, 16 करोड़ वोटर, 41 हेलिकॉप्टर, 84 ट्रेनें, एक लाख गाड़ियां... पहले चरण की वोटिंग के बारे में सबकुछ जानिए

Lok Sabha Phase 1 Election: लोकसभा चुनाव के पहले फेज में 102 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 35.67 लाख है. इस चरण में तमिलनाडु, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश की सभी सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जबकि राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8 और बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Lok Sabha Election 2024 (Photo/PTI) Lok Sabha Election 2024 (Photo/PTI)

Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोट डाले जाएंगे. पहले फेज में 16.63 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इसमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर हैं. 35.67 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे. इसके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. पहले चरण में 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं.

पहले चरण में इन सीटों पर वोटिंग-
पहले चरण में 21 राज्यों और केद्र शासित प्रदेशों में वोट डाले जा रहे हैं. इसमें तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 6, बिहार की 4, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2 और मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की एक-एक सीटों पर वोटिंग हैं.

पहले चरण की 102 सीटों में से 73 सामान्य सीटें हैं. जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 11 और अनुसूचित जाति के लिए 18 सीटें आरक्षित हैं. इस चरण में अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा की 92 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं.

सम्बंधित ख़बरें

दिग्गजों की किस्मत दांव पर-
इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर है. इसमें नितिन गडकरी, संजीव बालियान, जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, किरेन रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल शीमिल हैं. इस चरण में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और अरुणचाल प्रदेश के पूर्व सीएम नबाम तुकी भी मैदान में हैं. पहले चरण में 1625 वोटर हैं. इसमें से 1491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं.

35.67 लाख नए वोटर-
पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. इसमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर हैं. पहली बार वोट डालने वाले वोटर्स की संख्या 35.67 लाख है. इस चरण में 20 साल से 29 साल के आयु वर्ग के 3.51 करोड़ वोटर हैं. इस चरण में 11 हजार 371 थर्ड जेंडर वोटर है. 85 साल से अधिक उम्र के 14.14 लाख वोटरहैं. जबकि 13.89 लाख दिव्यांग वोटर हैं.
 
पहले चरण के लिए विशेष तैयारी-
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 41 हेलिकॉप्टर, 84 विशेष ट्रेनें और करीब एक लाख गाड़ियां लगाई गई हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ 50 फीसदी से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था है.

5000 पोलिंग बूथों की जिम्मेदारी महिलाओं के पास-
5000 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन पूरी तरह से महिलाओं के जिम्मे है. इसमें सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं हैं. जबकि 1000 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन दिव्यांग व्यक्तिओं के जिम्मे है. आयोग ने 47 हजार अधिकारपत्र जारी किए हैं, ताकि मीडिया वोटिंग की कवरेज कर सके. इंटरेशनल मीडिया को भी सुविधा दी गई है.

ये भी पढ़ें: