पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. इसमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर हैं. 35.67 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे. इसके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चरण में 20 साल से 29 साल के आयु वर्ग के 3.51 करोड़ वोटर हैं. इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत भी ईवीएम में बंद होगी. इसमें नितिन गडकरी, संजीव बालियान, जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, किरेन रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल शीमिल हैं. इस चरण में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और अरुणचाल प्रदेश के पूर्व सीएम नबाम तुकी भी मैदान में हैं. पहले चरण की वोटिंग की हर एक अपडेट gnttv.com पर देख सकते हैं. इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें...
बीजापुर के भैरमगढ़ के चिहका गांव के पास चुनाव ड्यूटी के दौरान आईईडी विस्फोट में घायल हुए सीआरपीएफ जवान ने आज दम तोड़ दिया.
चुनाव आयोग ने शाम 7 बजे तक का अपडेट जारी किया, त्रिपुरा में 79.90 फीसदी वोटिंग हुई. अंडमान-निकोबार में 56.87%, अरुणाचल प्रदेश में 65.46%, असम में 71.38%, बिहार में 47.49%, छत्तीसगढ़ में 63.41%, जम्मू-कश्मीर में 65.08%, लक्षद्वीप में 59.02%, मध्य प्रदेश में 63.33%, महाराष्ट्र में 55.29%, मणिपुर में 68.62%, मेघालय में 70.26%, मिजोरम में 54.18%, नगालैंड में 56.77%, पुदुचेरी में 73.25%, राजस्थान में 50.95%, सिक्किम में 68.06%, तमिलनाडु में 62.19%, त्रिपुरा में 79.90%, उत्तर प्रदेश में 57.61%, उत्तराखंड में 53.64%, पश्चिम बंगाल में 77.57% मतदान हुआ.
चुनाव आयोग ने 5 बजे तक वोटिंग के आंकड़े जारी किए, 102 सीटों पर 63.20% वोटिंग. मध्य प्रदेश में 63.25%, उत्तराखंड में 53.56%, राजस्थान में 50.27%, पश्चिम बंगाल में 77.57%, असम में 70.77%, मणिपुर में 67.46%, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में 65.08% मतदान.
West Bengal records 77.57% voter turnout till 5pm, the highest amongst the State/UTs voting in the first phase of Lok Sabha polls today. pic.twitter.com/uOFl9vuUJ0
— ANI (@ANI) April 19, 2024
एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया
#WATCH | AIMIM President & candidate from Hyderabad constituency, Asaduddin Owaisi files nomination for Lok Sabha elections#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/bMZNPZPkEe
— ANI (@ANI) April 19, 2024
चुनाव आयोग ने 3 बजे तक वोटिंग के आंकड़े जारी किए- उत्तराखंड में 45.62 फीसदी, मध्य प्रदेश में 53.40%, छत्तीसगढ़ में 58.14%, महाराष्ट्र में 44.12%, तमिलनाडु में 51.01%, पश्चिम बंगाल में 66.34% मतदान
त्रिपुरा में दोपहर 3 बजे तक 68.35% मतदान दर्ज किया गया, जो आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने वाले राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे अधिक है.
विदिशा: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा सीट से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया.
#WATCH | Vidisha: Former MP CM Shivraj Singh Chouhan and BJP's Lok Sabha candidate from Vidisha files his nomination. pic.twitter.com/zvWSf0sUWd
— ANI (@ANI) April 19, 2024
गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. शाह ने भरोसा जताया कि इस बार एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगा.
तमिलनाडु: कांग्रेस के मौजूदा सांसद और शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार कार्ति पी. चिदंबरम ने शिवगंगा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बीजेपी ने इस सीट से देवनाथन यादव को, एआईएडीएमके ने ए जेवियरदास को मैदान में उतारा है.
#WATCH | Tamil Nadu: Congress sitting MP and candidate from Sivaganga constituency, Karti P Chidambaram casts his vote at a polling booth in Sivaganga
— ANI (@ANI) April 19, 2024
BJP has fielded Devanathan Yadav from this seat, AIADMK has fielded A. Xavierdas.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/3a5HYzdobf
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के जयपुर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Congress leader Sachin Pilot casts his vote at a polling station in Jaipur, Rajasthan. #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) April 19, 2024
(Source: Sachin Pilot Office) pic.twitter.com/pl3bbC6yAG
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल डीके जोशी (सेवानिवृत्त) ने पोर्ट ब्लेयर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Lieutenant Governor of Andaman and Nicobar Islands, Admiral DK Joshi (Rtd) cast his vote at a polling booth in Port Blair today. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/kbg9zSRBcZ
— ANI (@ANI) April 19, 2024
उत्तर प्रदेश: कैराना लोकसभा से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार इकरा हसन ने कैराना के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने श्रीपाल सिंह और बीजेपी ने प्रदीप कुमार को मैदान में उतारा है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Iqra Hasan, the Samajwadi Party candidate from Kairana Lok Sabha, casts her vote at a polling booth in Kairana
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Bahujan Samaj Party (BSP) has fielded Sripal Singh from this set and BJP fielded Pradeep Kumar. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/dRJLrSoPFp
पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने #LokSabhaElections2024 के पहले चरण में अपना वोट डाला. कूचबिहार लोकसभा सीट से टीएमसी ने जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया और कांग्रेस ने पिया रॉय चौधरी को मैदान में उतारा है.
#WATCH | West Bengal: Union Minister and BJP candidate from Cooch Behar Lok Sabha constituency Nisith Pramanik casts his vote in the first phase of the #LokSabhaElections2024
— ANI (@ANI) April 19, 2024
TMC has fielded Jagdish Chandra Barma Basunia and Congress has fielded Piya Roy Chowdhury from Cooch… pic.twitter.com/iLPkfR6Okz
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक क्षेत्र के 28.12 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें से कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा और जगदलपुर के 72 मतदान केंद्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. इन इलाकों में मतदाता अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
छत्तीसगढ़: बीजापुर में भैरमगढ़ के चिहका गांव के पास चुनाव ड्यूटी के दौरान आईईडी विस्फोट (IED Blast) में सीआरपीएफ (CRPF) के एक सहायक कमांडेंट घायल हो गए. बीजापुर पुलिस के मुताबिक, घायल असिस्टेंट कमांडेंट को इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल लाया गया.
पहले चरण में पश्चिम बंगाल में अब तक 33.56 फीसदी वोटिंग हुई है.
तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और उनकी पत्नी लक्ष्मी ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Tamil Nadu Governor RN Ravi and his wife Lakshmi cast their vote at a polling booth in Chennai. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/y4K4LPRcIQ
— ANI (@ANI) April 19, 2024
महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पत्नी और मां के साथ नागपुर में वोट डाला.
#WATCH | Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis and his wife Amruta Fadnavis cast their votes at a polling booth in Nagpur #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/QPd38tla4A
— ANI (@ANI) April 19, 2024