scorecardresearch

Lok Sabha Election Phase 1 Voting Live: 102 सीटों पर पहले चरण का मतदान खत्म, त्रिपुरा में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

gnttv.com | नई दिल्ली | 19 अप्रैल 2024, 8:18 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Phase 1 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों, उत्तराखंड की सभी 5 सीटों और अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में बिहार की 4, मध्य प्रदेश की 6, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8 और पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर वोट डाले गए. इसके अलावा मेघालय की 2 सीटों के साथ मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की एक-एक सीटों पर चुनाव हुए.

A first-time voter shows her ink-marked finger after casting her vote in Dibrugarh (Photo/PTI) A first-time voter shows her ink-marked finger after casting her vote in Dibrugarh (Photo/PTI)

पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. इसमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर हैं. 35.67 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे. इसके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस चरण में 20 साल से 29 साल के आयु वर्ग के 3.51 करोड़ वोटर हैं. इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत भी ईवीएम में बंद होगी. इसमें नितिन गडकरी, संजीव बालियान, जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल, किरेन रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल शीमिल हैं. इस चरण में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब और अरुणचाल प्रदेश के पूर्व सीएम नबाम तुकी भी मैदान में हैं. पहले चरण की वोटिंग की हर एक अपडेट gnttv.com पर देख सकते हैं. इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें...

8:18 PM (7 महीने पहले)

छत्तीसगढ़: बीजापुर में IED ब्लास्ट में CRPF जवान शहीद

Posted by :- Ranjit Singh

बीजापुर के भैरमगढ़ के चिहका गांव के पास चुनाव ड्यूटी के दौरान आईईडी विस्फोट में घायल हुए सीआरपीएफ जवान ने आज दम तोड़ दिया.

7:57 PM (7 महीने पहले)

पहले चरण का मतदान खत्म, त्रिपुरा में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Ranjit Singh

चुनाव आयोग ने शाम 7 बजे तक का अपडेट जारी किया, त्रिपुरा में 79.90 फीसदी वोटिंग हुई. अंडमान-निकोबार में 56.87%, अरुणाचल प्रदेश में 65.46%, असम में 71.38%, बिहार में 47.49%, छत्तीसगढ़ में 63.41%, जम्मू-कश्मीर में 65.08%, लक्षद्वीप में 59.02%, मध्य प्रदेश में 63.33%, महाराष्ट्र में 55.29%, मणिपुर में 68.62%, मेघालय में 70.26%, मिजोरम में 54.18%, नगालैंड में 56.77%, पुदुचेरी में 73.25%, राजस्थान में 50.95%, सिक्किम में 68.06%, तमिलनाडु में 62.19%, त्रिपुरा में 79.90%, उत्तर प्रदेश में 57.61%, उत्तराखंड में 53.64%, पश्चिम बंगाल में 77.57% मतदान हुआ. 

6:17 PM (7 महीने पहले)

पहले चरण का मतदान खत्म, शाम 6 बजे तक 59.71% वोटिंग

Posted by :- Ranjit Singh
5:53 PM (7 महीने पहले)

उत्तर प्रदेश में 5 बजे तक 57.54%, बिहार में 46.32% वोटिंग

Posted by :- Ranjit Singh

चुनाव आयोग ने 5 बजे तक वोटिंग के आंकड़े जारी किए, 102 सीटों पर 63.20% वोटिंग. मध्य प्रदेश में 63.25%, उत्तराखंड में 53.56%, राजस्थान में 50.27%, पश्चिम बंगाल में 77.57%, असम में 70.77%, मणिपुर में 67.46%, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में 65.08% मतदान.

Advertisement
5:19 PM (7 महीने पहले)

असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट से पर्चा दाखिल किया

Posted by :- Ranjit Singh

एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

4:08 PM (7 महीने पहले)

उत्तर प्रदेश में तीन बजे तक 47.44%, बिहार में 39.73% वोटिंग

Posted by :- Ranjit Singh

चुनाव आयोग ने 3 बजे तक वोटिंग के आंकड़े जारी किए- उत्तराखंड में 45.62 फीसदी, मध्य प्रदेश में 53.40%, छत्तीसगढ़ में 58.14%, महाराष्ट्र में 44.12%, तमिलनाडु में 51.01%, पश्चिम बंगाल में 66.34% मतदान

4:04 PM (7 महीने पहले)

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर तीन बजे तक 41.51 फीसदी मतदान

Posted by :- Ranjit Singh
3:56 PM (7 महीने पहले)

त्रिपुरा में 3 बजे तक रिकॉर्ड 68.35% मतदान

Posted by :- Ranjit Singh

त्रिपुरा में दोपहर 3 बजे तक 68.35% मतदान दर्ज किया गया, जो आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान करने वाले राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे अधिक है.

3:28 PM (7 महीने पहले)

शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा सीट से पर्चा भरा

Posted by :- Ranjit Singh

विदिशा: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा सीट से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया.

Advertisement
2:05 PM (7 महीने पहले)

अमित शाह ने गांधीनगर सीट से नामांकन दाखिल किया

Posted by :- Ranjit Singh

गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. शाह ने भरोसा जताया कि इस बार एनडीए 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगा.

1:57 PM (7 महीने पहले)

कार्ति चिदंबरम ने शिवगंगा में अपना वोट डाला

Posted by :- Ranjit Singh

तमिलनाडु: कांग्रेस के मौजूदा सांसद और शिवगंगा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार कार्ति पी. चिदंबरम ने शिवगंगा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बीजेपी ने इस सीट से देवनाथन यादव को, एआईएडीएमके ने ए जेवियरदास को मैदान में उतारा है.

1:53 PM (7 महीने पहले)

सचिन पायलट ने जयपुर में अपना वोट डाला

Posted by :- Ranjit Singh

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान के जयपुर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

1:43 PM (7 महीने पहले)

अंडमान-निकोबार के उपराज्यपाल ने अपना वोट डाला.

Posted by :- Ranjit Singh

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल डीके जोशी (सेवानिवृत्त) ने पोर्ट ब्लेयर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

1:36 PM (7 महीने पहले)

कैराना से सपा उम्मीदवार इकरा हसन ने अपना वोट डाला

Posted by :- Ranjit Singh

उत्तर प्रदेश: कैराना लोकसभा से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार इकरा हसन ने कैराना के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने श्रीपाल सिंह और बीजेपी ने प्रदीप कुमार को मैदान में उतारा है.

Advertisement
12:43 PM (7 महीने पहले)

केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार सीट से बीजेपी प्रत्याशी निसिथ प्रमाणिक ने मतदान किया

Posted by :- Ranjit Singh

पश्चिम बंगाल: केंद्रीय मंत्री और कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने #LokSabhaElections2024 के पहले चरण में अपना वोट डाला. कूचबिहार लोकसभा सीट से टीएमसी ने जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया और कांग्रेस ने पिया रॉय चौधरी को मैदान में उतारा है.

12:39 PM (7 महीने पहले)

बस्तर सीट पर 11 बजे तक 28.12 फीसदी मतदान

Posted by :- Ranjit Singh

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक क्षेत्र के 28.12 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें से कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा और जगदलपुर के 72 मतदान केंद्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. इन इलाकों में मतदाता अपराह्न तीन बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

12:35 PM (7 महीने पहले)

छत्तीसगढ़ में IED विस्फोट, सीआरपीएफ का एक अफसर जख्मी

Posted by :- Ranjit Singh

छत्तीसगढ़: बीजापुर में भैरमगढ़ के चिहका गांव के पास चुनाव ड्यूटी के दौरान आईईडी विस्फोट (IED Blast) में सीआरपीएफ (CRPF) के एक सहायक कमांडेंट घायल हो गए. बीजापुर पुलिस के मुताबिक, घायल असिस्टेंट कमांडेंट को इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल लाया गया.

12:07 PM (7 महीने पहले)

पश्चिम बंगाल में अब तक वोटिंग

Posted by :- shashi singh

पहले चरण में पश्चिम बंगाल में अब तक 33.56 फीसदी वोटिंग हुई है.

11:59 AM (7 महीने पहले)

तमिलनाडु के राज्यपाल ने चेन्नई में अपना वोट डाला

Posted by :- Ranjit Singh

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और उनकी पत्नी लक्ष्मी ने चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

Advertisement
11:56 AM (7 महीने पहले)

देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में वोट डाला

Posted by :- Ranjit Singh

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पत्नी और मां के साथ नागपुर में वोट डाला.